
कैप्टन दिवाकर की हैट-ट्रिक की बदौलत भारत ने मंगलवार को ब्यूनस आयर्स में खेले गए अंडर 21 के शुरुआती मुकाबले में वर्ल्ड चैंपिअन अर्जेन्टीना पर 3-2 से जीत दर्ज की।
भारत को अर्जेन्टीना के तूफानी प्रयासों और शानदार डिफेंस से हालांकि शुरू में परेशानी हुई, लेकिन खिलाड़ी अपनी तेजी से बराबरी करने में सफल रहे। दिवाकर ने नौवें मिनट में पहला गोल दागा और फिर 10 मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर से इसे दोगुना कर बढ़त को मजबूत किया। भारत ब्रेक से पहले 2-0 की बढ़त बना चुका था।
दूसरे हाफ में भारत ने 55वें मिनट में इस बढ़त को 3-0 कर दिया, जबकि अर्जेन्टीना ने 64वें और 67वें मिनट में गोल कर इस अंतर को कम किया। इससे पहले मिडफील्डर विकास शर्मा ने भारतीय फॉरवर्ड जय करण के लिए सर्कल के भीतर गोल करने का एक बेहतर मौका बनाया, लेकिन नाहुल सालिस ने उनकी राह में बाधा पहुंचाई। जिससे दिवाकर ने पेनल्टी कार्नर पर नौवें मिनट में ड्रैगफ्लिक से गोल किया।
नवभारत टाईम्स से साभार
3 comments:
great information otherwise every body is behind the cricket
अच्छी ख़बर है ...हार्दिक बधाई ...!
बड़ी लम्बी शान्ति है
बहुत दिन से अपने कुछ लिखा नही है
Post a Comment