
साइना नेहवाल बैडमिंटन की वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने रविवार को फाइनल मुकाबले में जापानी खिलाड़ी शैटो शायको को 21-9, 21-18 से हरा दिया।
दक्षिण कोरिया में 2006 में हुए पिछले वर्ल्ड कप मुकाबलों में साइना को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था।
अगस्त में बीजिंग ओलिंपिक में साइना क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं। उन्होंने सितंबर में चाइनीज ताइपेई ग्रैंड प्रिक्स भी जीता था। हाल में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में साइना गोल्ड पर कब्जा करने में कामयाब रही थीं।
नवभारत टाईम्स से साभार
दक्षिण कोरिया में 2006 में हुए पिछले वर्ल्ड कप मुकाबलों में साइना को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था।
अगस्त में बीजिंग ओलिंपिक में साइना क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं। उन्होंने सितंबर में चाइनीज ताइपेई ग्रैंड प्रिक्स भी जीता था। हाल में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में साइना गोल्ड पर कब्जा करने में कामयाब रही थीं।
नवभारत टाईम्स से साभार
2 comments:
हार्दिक बधाई ...!
achhi suchana ke liye badhai. mere blog (meridayari.blogspot.com) par bhi kabhi waqt nikalkar aayen.
shivraj gujar
Post a Comment