Monday 11 August, 2008

भारत ने स्वर्ण जीता

भारत के लिए ओलिंपिक से एक खुशखबरी है। एक सदी से जिस सपने को हम आंखों में संजोए बैठे थे आखिरकार वह पूरा हो गया है। यह सपना पूरा किया है भारत के निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा ने।

उन्होंने ओलंपिक खेलों की 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा का स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया। ओलिंपिक में यह पहली बार है जब किसी भारतीय ने अपने दम पर स्वर्ण पदक जीता है। ओलंपिक में हॉकी को छोड़कर भारत कभी किसी खेल में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया था। लेकिन बिंद्रा ने नया इतिहास रचते हुए न केवल स्वर्ण जीता बल्कि भारत को ओलंपिक की पदक तालिका में भी स्थान दिला दिया।

25 वर्षीय बिंद्रा ने भारत को 28 वर्षों के अंतराल के बाद ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया। भारत ने सन् 1980 ई० के मॉस्को ओलंपिक में हॉकी का स्वर्ण जीता था। अभिनव ने 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा का स्वर्ण 700.5 के स्कोर के साथ जीता। उनके स्वर्ण जीतते ही वहां रेंज में मौजूद सभी भारतीय समर्थक खुशी से झूम उठे।

ओलिंपिक में अभिनव बिंद्रा के इस शानदार प्रदर्शन पर उन्हें हार्दिक बधाई !

8 comments:

Sumit said...

हार्दिक बधाई ...!

दिवाकर प्रताप सिंह said...

बधाई, हार्दिक बधाई..... अभिनव बिंद्रा ने पेइचिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर हम सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया है !

राजन् said...

शाबाश अभिनव ! तुमनें हम सब को गौरवान्वित किया है, हमें फक्र है तुम पर.......

Anita kumar said...

हार्दिक बधाई

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav said...

अत्यधिक खुशी और फक्र की बात, बहुत बहुत बधाई...

dinesh kandpal said...

तुम पर नाज़ है अभिनव

Pawan Kumar said...

Aapke blog paraaya.versetile taste wale article aapne post kiye hain. accha laga.Abhinav ne wakai kamaal kiya hai aapke saath hum bhi unki pratibha ko salaam karte hain.

Anonymous said...

bahut vadia likha hai aapne